नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय प्रधान मंत्री कौशल केंद्र मुंफ़्तीगंज में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के लिए क्रैश कोर्स में प्रवेश का शुभारंभ 25 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन डॉ मुकुल त्रिपाठी डायरेक्टर सनशाइड सर्विसेज वाराणसी के कर कमलों से संपन्न हुआ, इस शुभ अवसर पर डा त्रिपाठी ने बताया की साइंस से इंटर पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है। इस में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एक माह प्रशिक्षण के उपरांत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य मुफ्तीगंज व जिला चिकित्सालय में क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान लगभग ₹4000 प्रति माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा ।चयनित अभ्यर्थियों को दो लाख का बीमा लाभ भी मिलेगा ।और यह प्रशिक्षण पूर्णत निशुल्क होगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत उम्मीदवारों को डी एस सी/एस एस डी एम की व्यवस्था के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में काम कर सकेंगे। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय जनता के अलावा अभिभावक प्रबुद्ध वर्ग एवं छात्र उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WpHQ1n
from NayaSabera.com
0 Comments