नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कोरोना काल में लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सामाजिक कोरोना योद्धाओं को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सम्मानित किया गया. सामाजिक संस्था जय फाउंडेशन एवं रूद्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उत्तर भारतीय संघ, मुंबई युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह को सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया। जय फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक संजय केलकर ठाणे, पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक आदि लोग उपस्थित थे. समारोह में सामाजिक, राजनैतिक, मेडिकल क्षेत्र, पुलिस विभाग, व अन्य क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें शाइना एनसी, नवाज़ मोदी सिंघानिया, नगरसेवक मदन सिंह आदि को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर संजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने से सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sJod0u
from NayaSabera.com
0 Comments