बैंक की डायरेक्टर अंजना श्रीवास्तव ने बैंक पहुंच कर कर्मचारियों को दी बधाई
केराकत,जौनपुर । भूमि विकास बैंक की डायरेक्टर श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने गुरुवार को बैंक की केराकत शाखा का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली के मामले में केराकत ब्रांच पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर आया है। इसके लिए उन्होंने बैंक कर्मचारियों को बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की।
इस दौरान बैंक के कामकाज की निगरानी और बैंक की विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए दो सदस्यों केराकत के अवधेश सोनकरऔर डोभी के अमित श्रीवास्तव को नामित किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments