#JaunpurLive : प्रशासन ने मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाया

#JaunpurLive : प्रशासन ने मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाया


धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कर्मदासपुर गांव में मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को राजस्व विभाग द्वारा पुलिस बल के साथ गुरुवार को हटवाया गया। कर्मदासपुर निवासी यादवेंद्र दुबे ने एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव में बने मंदिर की जमीन पर कुछ लोग मड़हा वगैरह रखकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिसपर एसडीएम ने हल्का लेखपाल प्रभात यादव को निर्देशित किया था कि मामले की जांच की जाये। हल्का लेखपाल ने राजस्व टीम को साथ लेकर नापी करवाई। शिकायत सही पाये जाने पर अवैध कब्जा हटवाया गया। इस दौरान एसओ श्रीप्रकाश राय व कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह मय फोर्स डटे रहे।
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments