विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत की अध्यक्षता में गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का वर्चुवल निरीक्षण एवं महिला बन्दियों के लाभार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बन्दियों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1060 बन्दी हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 211 बन्दियों को वैक्सीन की दोनों डोज तथा 20 बन्दियों को प्रथम डोज दिलायी जा चुकी है। वर्तमान में कुल 55 महिला बन्दी हैं। 45 वर्ष से अधिक की 33 महिलायें हैं। सभी महिलाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। महिला बन्दियों के साथ 6 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 09 है। वर्तमान में कोई बन्दी कोविड मरीज नहीं है। हाई पावर्ड कमेटी की बैठक 26 अप्रैल 2021 के दिशा निर्देशों के अनुसरण में जेल में निरुद्ध 07 साल तक की सजा वाले कुल 119 विचाराधीन बन्दियों जिनमें 112 पुरूष तथा 07 महिला बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत एवं 07 बन्दियों को पैरोल पर रिहा किया जा चुका है। सचिव शिवानी रावत द्वारा बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान कराते हुए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों को कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर से सुरक्षा के नियमों मास्क, सेनेटाइजर, साबुन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग एवं नियमित अंतराल पर सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि के बारे में जागरूक करायें। डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। जेल पीएलवी को नियमित रूप से सभी बन्दियों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा, जेल पीएलवी दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास व त्रिभुवन यादव आदि उपस्थित रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments