नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बसेरवा एवं कसेरवा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर की मेडिकल टीम की निगरानी मे कोरोना सैंपलिंग की जांच हुई। बसेरवा गांव में 104 तथा कसेरवाँ गांव मे 59 लोगों सहित कुल 163 लोगों का सैंपल लेकर एंटीजन किट द्वारा जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। टीम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की अपील की तथा सिमटेमैटिक 8 मरीजों को मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराई गयी। मेडिकल टीम में मुख्य रु प से भोलानाथ गुप्ता, राधेश्याम पटेल, कंचन कुमारी के साथ मौके पर गांव की आशा,आगँनवाड़ी सेविका, प्रधान एवं कोटेदार के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments