नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से 5 बेड के एल-1 कोविड अस्पताल का शुभारंभ हुआ। श्री मिश्र ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,नोबूलाइजर पल्स ऑक्सीमीटर, टेंपरेचर मशीन एवं भाप मशीन की व्यवस्था करा कर इमरजेंसी में दो बेडो पर इलाज शुरू कराया। विधायक के प्रयास से क्षेत्रवासियों को अपने क्षेत्र में ही कोविड इलाज की सुविधा मिलेगी। विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को आदेशित करते हुए कहा जो भी कमियां हैं वह जल्द से जल्द दूर की जाएं। इसके बाद विधायक प्रधान ओम प्रकाश सेठ के सहयोग से सफाई कर्मचारी के द्वारा पूरे बाजार में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बदलापुर अमिताभ यादव, भाजपा नेता विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह ,रोहित सिंह मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments