कोविड पीड़ितों तथा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने में जुटा अभ्युदय फाउंडेशन | #NayaSaberaNetwork

कोविड पीड़ितों तथा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने में जुटा अभ्युदय फाउंडेशन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर:  पिछले फरवरी महीने में आई कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से मुंबई, मीरा-भायंदर समेत समूचे देश में कोहराम मचा रखा है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर शासन-प्रशासन द्वारा उठाए गए कारगर कदमों तथा नागरिकों द्वारा बरती जा रही जागरूकता के चलते अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है, बावजूद इसके महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाआघाडी सरकार द्वारा इस महामारी को काबू में करने के लिए ब्रेक द चेन मुहिम के तहत सख्त पाबंदियां लागू की हैं, जिसके चलते अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कारोबार, दुकानें, कल-कारखाने, निजी कार्यालय, सब कुछ बंद रखे गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बीते चार महीनों के दौरान पहली से भी घातक साबित हुई कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने से कोविड मरीजों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, लिहाजा अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड्स, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि के लिए मरीजों के परिजनों को लाखों रूपए खर्च करने के साथ ही तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पिछले वर्ष की भांति इस दूसरी लहर में भी तमाम सामाजिक संगठनों ने कोविड मरीजों तथा गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में अभ्युदय फाउंडेशन ने भी कोविड मरीजों के परिजनों तथा जरूरतमंद परिवारों की मदद में अहम भूमिका अदा की है। अभ्युदय फाउंडेशन के संस्थापक राम अवतार राय तथा अध्यक्षा विनीता झा के मार्गदर्शन में उनकी टीम दिन-रात जरूरतमंदों की हरसंभव मदद में जुटी हुई है। फाउंडेशन के संस्थापक राम अवतार राय बताते हैं कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनकी धर्मपत्नी पिंकी राय भी संक्रमित हो गई थीं। निजी अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दवा, इंजेक्शन पर लाखों का खर्च, अस्पताल के लाखों रूपए के बिल अदा करने के साथ ही उन्हें आम नागरिकों की स्थिति तथा मुश्किलों का अहसास हुआ। पत्नी के स्वस्थ होने के साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया, और फाउंडेशन की अध्यक्षा विनीता झा के साथ जनसेवा की मुहिम शुरू कर मैदान में उतर पड़े हैं। राय बताते हैं कि पहले तो हम दो लोग ही अपने दम पर इस कार्य को अंजाम दे रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे जनसेवा के पथ पर आगे बढ़े, भले माणुसों का कारवां भी बढ़ता गया। आज उनकी टीम के सदस्य बृजेश डी.सिंह, आशीष द्विवेदी, अरुण दुबे, शशिकांत मिश्रा, रामाश्रय राय जैसे कई अन्य लोग मिलकर अभ्युदय फाउंडेशन की जनसेवी गतिविधियों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। फाउंडेशन के जनसेवी कार्यों की पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, उपमहापौर हसमुख गहलोत समेत तमाम नगरसेवकों, राजनीतिज्ञों एवं सामाजिक संगठनों ने भी जमकर सराहना की है। राम अवतार राय ने बताया कि पिछले 11 दिनों से अभ्युदय फाउंडेशन प्रतिदिन 150 से 200 गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मुहैया करा रहा है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में गरीब जरूरतमंद कोविड मरीजों को ब्लड, प्लाज्मा, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, अस्पतालों में बेड्स, निजी अस्पतालों में मरीजों के भारी-भरकम बिल कम करवाने जैसे तमाम कार्य अपने निजी खर्च पर किए गए हैं, और आगे भी जारी रखने की हमारी कोशिश है। उन्होंने बताया कि महज मीरा-भायंदर में ही नहीं, अभ्युदय फाउंडेशन की टीम इस मनपा क्षेत्र के बाहर वसई-विरार, नालासोपारा, पालघर, मुंबई के विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर से अपने जनसेवी कार्यों को अंजाम दे रही है। राम अवतार राय ने बताया कि अभ्युदय फाउंडेशन के जनसेवी कार्यों को देखते हुए अब तमाम दानवीर हमारी मदद के लिए आगे आकर संस्था से जुड़कर सहयोग दे रहे हैं। अब तक संस्था की ओर से करीब 200 किलो चावल का मुफ्त वितरण जरूरतमंद परिवारों को किया गया है। इसके साथ ही अभ्युदय फाउंडेशन की ओर से बीते गुरूवार को कनकिया पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों के लिए 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, 15 किलो दाल, 10 लीटर खाद्य तेल, 20 किलो नमक प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसेवा का यह सफर महज कोरोना संकटकाल और मीरा-भायंदर तक ही नहीं, यह आगे भी निरंतर चलता ही रहेगा। फाउंडेशन का धीरे-धीरे मुंबई, महाराष्ट्र के अन्य जिलों के साथ ही देश के तमाम राज्यों में विस्तारित कर, बगैर किसी भेदभाव के सभी जाति-धर्म के जरूरतमंद परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करना ही अभ्युदय फाउंडेशन का मिशन है।

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments