मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं, राष्ट्रीय हित में कृत संकल्प के साथ स्वयं व अन्य व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवायें स्वयंसेवक: डॉ अशोक कुमार श्रोती | #NayaSaberaNetwork

मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं, राष्ट्रीय हित में कृत संकल्प के साथ स्वयं व अन्य व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवायें स्वयंसेवक: डॉ अशोक कुमार श्रोती | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती व गणतंत्र दिवस परेड 2020-21  दल नायक लखनऊ रीजन डॉ संतोष कुमार पांडे के साथ एक ऑनलाइन वेबीनार मीटिंग की इसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में  सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आए हैं ।
महत्वपूर्ण विषय के रूप में हम सभी को वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा कर दूसरों को वैक्सीन हेतु जागरूक करना है। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है हमें उनका भी रजिस्ट्रेशन करवाना है और वैक्सीन के लिए प्रेरित करना है।
आज इस महामारी के दौर में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाना है इस हेतु व्यवहार  परिवर्तन के साथ दो गज दूरी मास्क जरुरी सैनेटाइजर का प्रयोग करना है भीड़-भाड़ वाली आदि जगहों से बचना है दूसरों को भी प्रेरित करना है की ऐसी जगह पर ना जाएं ।
जिससे आपदा रुपी महामारी से बचा जा सके ।स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है।
आप सभी स्वयंसेवी आई-गॉड की एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त करें इनमें कोविड के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल हो जाए ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं दल नायक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर डॉ संतोष कुमार पांडे जी ने किया।
इस अवसर पर सत्यम सुंदरम मौर्य, बृजमोहन गुप्ता, आसीना, कनक, अदिती, काजल, प्रिंसी, अंशू , भूमिका, आरजू, सारिक, राजगुरू, ऋतिक, आशुतोष, मनोज, अभिषेक, सभी  स्वयंसेवी उपस्थित रहें।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments