मदद के लिये आवाज दें तो तत्काल पहुंचेगी वानर सेनाः अतुल सिंह | #NayaSaberaNetwork

मदद के लिये आवाज दें तो तत्काल पहुंचेगी वानर सेनाः अतुल सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिस तरह त्रेता युग मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का साथ देते हुए उनके संकट को समाप्त किया था, उसी तरह वर्तमान के कलयुग में कोरोना के रुप में पनपी महामारी में एक बार फिर बानर सेना आ गई है। जौनपुर जैसे शहर की उपज माने जाने वाली वानर सेना इस समय कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु हर कदम खड़ी है। अपने सेवा कार्य को लेकर वानर सेना इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। गौरतलब हो कि इस टीम का नेतृत्व सिकरारा क्षेत्र के शेरवां निवासी पीसीएस अधिकारी अजीत प्रताप सिंह कर रहे हैं। वहीं सपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व में नौजवानों का पूरा हुजूम उनके साथ लगा हुआ है। आज वानर सेना देवदूत हजारों लोगों तक अपनी मदद पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर चुकी है। गौरतलब है कि मदद पाने वालों में एक बड़ी संख्या नान कोविड मरीजों की भी है। वानर सेना द्वारा दिन-रात युद्ध स्तर पर लगकर लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। फोन की घंटी बजते ही टीमें निकल जाती हैं। किसी अनजान को जीवनदान देने टीम के सदस्य अपने संसाधनों से लोगों की निःशुल्क व्यवस्था जैसे आक्सीजन सिलेण्डर, जीवनरक्षक दवाएं, रक्तदान, मेडिकल उपकरण, अति आवश्यक जरुरतों को तत्काल मुहैया करने में लगे रहते हैं। इस महामारी में मानवता की इससे अनुठी मिशाल नहीं मिल सकती है। इसी क्रम में मंगलवार को वानरी सेना को जानकारी मिली कि शिवरामपुर निवासी राय साहब सिंह नगर के पालिटेक्निक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका आपरेशन होना था और उन्हें खून की आवश्यकता है। उनके परिवार के आशीष सिंह द्वारा वानरी सेना के सदस्य अतुल सिंह को जानकारी दी गयी जिस पर अतुल पूरी सेना के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे जहां टीम के सदस्य विशाल सिंह जैकी गोपीपुर ने रक्तदान किया जिससे उनका आपरेशन हो सका। इस बाबत युवा समाजसेवी एवं समाजवादी विचारधारा से जुड़े अतुल सिंह ने बताया कि सेवा ही संकल्प का भाव लिये हम सभी लगातार समाजसेवा कर रहे हैं। वर्तमान के संकट में जो काम आये, उससे बड़ा कोई सुभचिंतक नहीं हो सकता है। इसी को मूल मानकर तमाम सहयोगियों को कहीं आक्सीजन तो कहीं किसी अस्पताल में भर्ती कराना तो कहीं दवा, प्लाज्मा, खून आदि की सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस महामारी में जहां खून के रिश्ते अपने बीमार लोगों से दूरी बना रहे हैं, वहीं बिना किसी स्वार्थ से वानर सेना से जुड़े लोग मदद के उद्देश्य के अनुरूप ऐसे लोगों के लिए पूरी मुश्तैदी से खड़े रहते हैं। श्री सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से वानर सेना से जुड़े लोग बीमार लोगों को हर सम्भव मदद पहुँचा रहे हैं जिसके सेवा कार्य को देखते हुए आज लगभग 10 हजार से अधिक लोग वानरी सेना से जुड़ गए हैं और लगातार लोग अधिकाधिक मात्रा में प्रतिदिन जुड़ रहे हैं जिनमें अधिकारी, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यापारी, दुकानदार आदि शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वानर सेना जौनपुर ही नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार आदि प्रान्तों में भी लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं। वानरी सेना में प्रमुख रूप से हरिकेश सिंह, सोनू रजक, संजय सोनकर, अभय राज, सोनू यादव, अभिषेक यादव, निर्भय, धीरज, विशाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता जुड़े हैं जो वानर सेना देवदूत लिखी यूनिफार्म में शहर के आस-पास किसी न किसी की मदद के लिए देखे जा रहे हैं।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments