नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यह कहना है खपरहां निवासी 40 वर्षीय राजनाथ का। इनका कोरोना संक्रमण के कारण हालत गंभीर हो गई थी परंतु अपने मनोबल को कमजोर नहीं होने दिया। परिवार वालों द्वारा इन्हें कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा लगातार देखभाल के कारण इनकी हालत सुधरती गई। इस बाबत उनका कहना है कि अस्पताल में आक्सीजन लेवल, टेंपरेचर को समय से नर्सों द्वारा मापा जाता था तथा चिकित्सकों के परामर्श से दवा, भोजन समय से दिया जाता था। साथ ही योग, प्राणायाम को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई है। 24 मई को स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। स्वस्थ जीवन के लिए उन्होंने डाक्टरों व नर्सों के साथ जिला प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
from NayaSabera.com
0 Comments