अब प्रत्याशियों की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी | #NayaSaberaNetwork

अब प्रत्याशियों की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
दो मई के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद का साफ हो जाएगी तस्वीर
त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जनपद में सभी 21 ब्लाकों में त्रिस्तरीय पंचायत गुरूवार को होने के बाद देर रात तक बैलेट बाक्स पीठासीन अधिकारियों द्वारा ब्लाक में बनाए गए निर्धारित स्थानों पर जमा किया गया। इन बैलेट बाक्सों में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो गई है। दो मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रत्याशियों की निगाहें दो मई को चुनाव परिणाम पर टिकी हुई। उधर मतदान होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक वोट पड़ने की समीक्षा करने में मसगुल दिख रहे है। वोट दिलाने वाले मठाधीशों की भी दो मई को पोल खुल जाएगी। चर्चा यह भी है कि मठाधीश वोट दिलाने के नाम पर नोट भी खूब एेंठे है। बताते चले कि दो मई को हर ब्लाक मुख्यालय पर बनाए गए निर्धारित स्थानों पर मतगणना शुरू होगी। चुनाव परिणाम आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पद को लेकर गुणा गणित का दौर शुरू होगा। सबसे अधिक ध्यान लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लगी हुई है। वैसे तो इस पद को पाने के लिए महिला प्रत्याशियों की संख्या  अच्छी खासी है लेकिन दो मई को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि सेमीफाइनल पास करके कौन महिला प्रत्याशी फाइनल मैच में जाएगी। वैसे इस पद के लिए जनपद के कई दिग्गज एवं सियासी क्षेत्र के माहिर लगे हुए है। कुछ तो सत्ता दल के सहारे इस पद को पाने की जुगात लगाए है तो कुछ अपने बल पर इस पद को हथियाने के लिए हर हथकंडे लगाने की रणनीति में अभी से लग गए हैं लेकिन अभी तस्वीर साफ नहीं है। इस पद के लिए तस्वीर दो मई को चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगी। वैसे ब्लाक प्रमुख पद को लेकर भी अभी रस्सा कसी शुरू हो गई है। कुछ तो निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित होकर अपने को ब्लाक प्रमुख निर्वाचित मान रहे है लेकिन अभी यह पद पाने के लिए भी काफी लड़ाई बाकी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अभी हर किसी की निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद पर लगी हुई है।  

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments