नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
आगरा । श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस जिसमे समाजहित में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि बबिता चौहान (समाज सेवक) उपस्थित रही जिन्होंने संस्था द्वारा महिलाओ के लिए किए जा रहे कार्यो की भरपूर प्रसंशा की।
इस बबिता जी ने बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं को अक्षर ज्ञान, स्वरोजगार के कोर्स भी निशुल्क कराये जाते है।
कार्यक्रम का संचालन दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान संस्था के संचालक अरुण शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता है नारी और साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण पर उन्होंने अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित जन समूहों से कहा कि नारी का करें सम्मान जिससे हमारा देश होगा महान इस अवसर पर संस्थापक सोवरन शर्मा, सदस्य भावना शर्मा, रीना सिंह, स्वाति गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments