उद्योगपति मनसुख हिरण कांड को लेकर प्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

उद्योगपति मनसुख हिरण कांड को लेकर प्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विरार: ठाणे जिले के मनसुख हिरण कांड को लेकर  समूचे देश, खासकर राजस्थान में हर गांव, कस्बे में धरना प्रदर्शन हो रहा है। हर जगह इस कांड की कड़ी निंदा हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सकल प्रवासी समाज, पालघर जिला की ओर से वसई, विरार, नालासोपारा तथा नायगांव के सैकड़ों प्रवासियों ने ठाणे के प्रमुख उद्योगपति मनसुख हिरण हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कठोर सजा की मांग करते हुए महानगरपालिका में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। प्रवासी नेता प्रकाश पामेचा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जैसे-जैसे  प्रवासी बंधु आये, उनको कोरोना नियमों का हवाला देते हुए भीड़ जमा न करने के लिए समझाया गया। प्रवासी नेता प्रकाश पामेचा के नेतृत्व में 36 कौम समाज के प्रमुख लोगों ने नियमों का पालन करते हुए ज्ञापन दिया। जिसमें पालघर जिले के सभी 36 कौम के प्रवासियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। प्रवासी नेता प्रकाश पी पामेचा, दलपत सेठिया व दिलीप कावड़िया के संयोजकत्व में स्थानकवासी समाज, विरार के अध्यक्ष राजेश लक्ष्मीलाल मादरेचा, मंत्री राजेश रोशनलाल मादरेचा, भक्ति मंडल के केशूलाल लोढ़ा, तेरापंथ समाज, विरार के अध्यक्ष तेजप्रकाश हिरण, रमेश हिंगड़, नालासोपारा के कमलेश खाबिया, वसई के अध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी, महेंद्र शिशोदिया, फतेहलाल जैन, चेतन शाह सहित राजपूत समाज, चौधरी समाज, ब्राह्मण समाज, गुर्जर समाज, राजपुरोहित समाज सहित सभी समाजों के प्रमुख मौजूद थे। इस अवसर पर प्रवासी नेता पामेचा ने कहा कि हमारी मांग है कि हिरण कांड में जो भी दोषी है कानून उनको सख्त से सख्त सजा दे। साथ ही तेज राज हिरण, डी यू सेठिया, दिलीप कावड़िया, रमेश हिंगड़ सहित सभी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
 की मांग की। सभी प्रवासियों ने 5 मिनिट का मौन रखकर मनसुख हिरण को श्रद्धांजलि दी। प्रकाश पामेचा ने बताया कि प्रवासी समाज आज बहुत ही आक्रोश में था। सबकी जुबान पर एक ही बात थी कि मनसुख हिरण जैसे अच्छे नेक दानवीर, मिलनसार व्यक्ति को फंसा कर बलि का बकरा बनाया। प्रवासियों ने पामेचा के नेतृत्व में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वसई-विरार मनपा क्षेत्र को एक दिन के लिए बंद करने को हमें विवश होना पड़ेगा।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
AD



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments