पत्रकार पुत्र के हमलावरों की गिरफ्तारी की उठी आवाज | #NayaSaberaNetwork

पत्रकार पुत्र के हमलावरों की गिरफ्तारी की उठी आवाज | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पत्रकार पुत्र पर हुए जानलेवा हमले व लूट की घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार अभिषेक राय ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन ले पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजने की बात कहीं। ज्ञापन साैंपने के दौरान शाहगंज, खेतासराय, सरपतहां एवं खुटहन के पत्रकार मौजूद रहे। मालूम रहे 19 मार्च को लाठी-डंडे से लैस दस की संख्या में अराजक तत्वों ने इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियन्जुल सिंह के फर्नीचर शो रुम पर हमला बोल दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडे सरिया से प्रियन्जुल सिंह को मरणासन्न कर दिया। साथ ही शो रुम में जमकर तोड़-फोड़ किया। वहीं गल्ले में रखें बिक्री का पैसा उठा ले गए। इस बाबत लाइन बाजार थाने में दो नामजद समेत 8 अज्ञात के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किया जा सका जिसे लेकर जनपद के पत्रकारों में पुलिस प्रशासन के प्रति बेहद गुस्सा व नाराजगी व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विनोद साहू, विक्रम सिंह, संतोष दीक्षित, एखलाक खान, मो. सारिक खान, प्रणय तिवारी, राकेश अग्रहरि, गुलाम साबिर, अजय पाण्डेय, विवेक गुप्ता, नौशाद मंसूरी, यूसुफ खान, दीपक सिंह, शैलेश नाग, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments