नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा-रोड में महिला दिवस के मौके पर गृहणियों का अनोखा सम्मान हुआ। युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह ठाकुर ने 1500 से अधिक गृहणियों को एक 'बर्तन का सेट' देकर उनका सम्मान किया।
सिंह ने कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक है और प्रत्येक गृहणी सम्मान की हकदार है क्योंकि एक गृहणी के बिना न घर चल सकता है और न समाज। समाज सेवक महेंद्र दुबे ने सिंह के कार्यों की प्रसंशा की और कहा कि समाज को जय सिंह से प्रेरणा लेना चाहिये।इस मौके पर मौजूद पत्रकार अजय तिवारी ने कहा कि जय के विचारों में दार्शनिकता है और उनका कार्य अनुसरणीय है। गौरतलब है कि पत्रकारिता ने स्नातक जय एक सफल व्यवसायी है और लॉक-डाउन के दौरान उनके द्वारा किये गए सेवाकार्य के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
इस मौके पर कांग्रेस नगरसेविका गीता परदेशी, शीतल शेलगावकर, वंदना झा, भगवान सिंह, त्रिभुवन सिंह , भरत परमार, जिग्नेश परमार, अजय माने, गौरव सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।
from NayaSabera.com
0 Comments