नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए मुंबई कांग्रेस के सचिव डॉ किशोर सिंह ने कहा कि बजट में हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। मुंबई के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह बजट अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्टैंप ड्यूटी में महिलाओं को विशेष छूट देकर महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के प्रोत्साहन के प्रति अपनी कटिबद्धता जाहिर की है। डॉ किशोर सिंह ने कहा कि मुंबई में मेट्रो और कोस्टल रोड से लेकर ट्रांस हार्बर और दूषित पानी के ट्रैटमेंट आदि के लिए बजट में ज्यादा धन उपलब्ध कराया गया है। इससे मुंबई के विकास को गति मिलेगी।
from NayaSabera.com
0 Comments