नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां टीडी इण्टर कालेज के प्रवक्ता रमेश सिंह की माता सावित्री सिंह के निधन पर उपस्थित शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा को शान्ति के लिये श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने बताया कि उनके पति स्व. पन्ना सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के जुझारू शिक्षक नेता रहे। परिवार को प्रेषित संवेदना में इस कष्ट को सहन करने शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, प्रशांत पांडेय, राम प्रकाश सिंह, राजेश यादव, डा. प्रविंद सिंह, चंद्र प्रकाश दुबे, जय प्रकाश सिंह, अजीत सिंह, दिनेश चौहान, संतोष रघुवंश, संजय सिंह, आशीष मिश्रा आदि रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments