नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राजवीर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नगर में विवेकानंद स्कूल से होते हुए तहसील तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया था। इस बाबत अनुमति भी मिली थी लेकिन जब लोगों ने विवेकानंद से अपना पैदल मार्च आगे बढ़ाया तो प्रशासन ने अनुमति को रद्द करते हुए पैदल मार्च को रोक दिया। साथ ही एक जगह पर प्रदर्शन करने का सुझाव दिया जिस पर देश-प्रदेश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, बलात्कार, लूट, हत्या व ध्वस्त कानून के खिलाफ उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा को ज्ञापन देकर महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने की मांग की गयी।
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments