नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विभिन्न मांगों के समर्थन में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन दिया गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की घोर लापरवाही के कारण एनपीएस की कटौती एवं राज्यांश का अंतरण आज तक संबंधितों के खाते में नहीं हो सका है लेकिन संगठन इसे अंतरित कराकर ही दम लेगा। संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लालफीताशाही पर अंकुश लगाने में कामयाब होगा। बस शिक्षकों का समर्थन मिलता रहे। इसी क्रम में प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मंडल मंत्री एवं प्रधानाचार्य डा. प्रमोद श्रीवास्तव, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता राजेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय बहादुर यादव, पारसनाथ सिंह, दिलीप सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, समर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, विनय ओझा, दयाशंकर यादव, सैयद हसन, रशीद सईद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। धरनास्थल पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments