नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर स्थित नवोदय विद्यालय सेऊर के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में हुई एक की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेउर नवोदय विद्यालय के पास अविनाश दुबे पुत्र स्व. सुरेश दुबे ग्राम तेलियानी और राहुल कनौजिया पुत्र भैया लाल कनौजिया दोनों तेलियानी निवासी एक ही बाइक से मड़ियाहूं की तरफ से आ रहे थे और दूसरी बाइक पर मनोज पांडेय पुत्र छविनाथ पांडेय सुरियावां के डगहर के निवासी मड़ियाहूं की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रहे थे कि सेउर में नवोदय विद्यालय के पास दोनों बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तेलियानी निवासी अविनाश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही राहुल कनौजिया पुत्र भैया लाल कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार मनोज पांडेय पुत्र अविनाश पांडेय ग्राम सुरियावा डगहर का निवासी भी घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे मड़ियाहूं इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुसिया ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करा दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments