नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था इंकलाब मंच एवं इंकलाब बुक प्रकाशन द्वारा प्रेम से ओतप्रोत 'ढाई अक्षर प्रेम के' अन्तर्राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह पुस्तक का विमोचन एवं 'प्रेमांजली' सम्मान पत्र वितरण समारोह का आयोजन कोविड प्रसार के मद्देनजर रविवार को आॅनलाइन माध्यम से किया गया था।
कार्यक्रम का आगाज़ स्वर कोकिला शानवी शानू की मधुर आवाज में मां सरस्वती की वंदना करनें के पश्चात दो वर्ष पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हिन्द के जवानों को एक मिनट का मौन रखते हुए मंचस्थ कवियों एवं साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि दी ।
"प्रेमाञ्जली' सम्मान पत्र प्रदान करने की शुरुआत इंकलाब मंच व पब्लिकेशन के संस्थापक सागर यादव "ज़ख़्मी " की अध्यक्षता तथा मीडिया प्रभारी व हिंदी दैनिक पहला समाचार के वरिष्ठ पत्रकार ,कवि सुरेंद्र दूबे "अनुज जौनपुरी" एवं 'ढाई अक्षर प्रेम के' साझा काव्यसंग्रह पुस्तक का विमोचन इंकलाब साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक मंच की संचालिका शानवी "शानू " के शुभ करकमलों से हुआ ।
प्रेमाञ्जली सम्मान पत्र से विभूषित
ढ़ाई अक्षर प्रेम के साझा काव्य संग्रह में सम्मिलित रचनाओं के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय रचनाकार पिंकी सिंघल,सुरेंद्र दूबे 'अनुज जौनपुरी', , कमल राठौर 'साहिल', नम्रता श्रीवास्तव, रचना, विनोद,कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव,राम शरण सेठ,मधु शर्मा 'बावली,सोनू सीताराम धानुक "सोम",श्रीकांत तैलंग,गणपत लाल उदय (C.R.P.F),डॉ. ,विनय कुमार श्रीवास्तव,डॉ. महेश कुमार ' व्हाईट',गंगाधर नरसिंगराव चेपूरवार 'सोनू,बुद्धि सागर गौतम,जयंती सेन' मीना,कुसुम लता,डॉ. गरिमा त्यागी,अंजली प्रिय,प्रदीप भट्ट,अजय कुमार वर्मा,पूजा कुमारी साह,अमलेन्दु शुक्ल,निलेश देशमुख ' निल',पुनेश समदर्शी,नरेंद्रनाथ चट्टान,अरुण चौरसिया 'प्रवाह,रामनारायण साहू 'राज',मनोहर कुमार सिंह,राजीव दूबे,पुष्पा मिश्रा 'आनंद',शिवानी टेलर,खुशबू बरनवाल,दिवाकर पाण्डेय,कृष्णा कैमूरी,रेखा झा,मुकेश शर्मा,आशीष कुमार साव,सैनी संगम,डॉ.वर्षा गुप्ता,आनंद बाला शर्मा, इत्यादि सभी रचनाकारों को प्रेमांजली साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान-पत्र का वितरण इंकलाब मंच की सहायक सम्पादिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा आराध्या 'अरु' ने किया। इस साहित्यिक आयोजन में इंकलाब मंच के मीडिया प्रभारी एवं मार्गदर्शक सुरेंद्र दूबे 'अनुज' जौनपुरी एवं संरक्षक श्याम सुन्दर महरड़ा जी ने सभी सम्मानित साहित्यकारों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया। इस अवसर पर सैकड़ों साहित्यकार इस अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम के साक्षी बने तथा इंकलाब मंच व पब्लिकेशन टीम के प्रयासों की सराहना की।
from NayaSabera.com
0 Comments