सुनो सुनाता तुम्हे आज मै मेरा ये सन्देश सुनो। | #NayaSaberaNetwork

सुनो सुनाता तुम्हे आज मै मेरा ये सन्देश सुनो। | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क

सुनो सुनाता तुम्हे आज मै मेरा ये सन्देश सुनो।
धरती मांँ है आंँचल जैसा मेरा भारत देश सुनो।।
जब से खुली आंँख तब से सूरत जानी पहचानी है।
बहुरंगी पट फागुन में है तो सावन में धानी है।
सागर सेवित मेघ मेखलित इसका है परिवेश सुनो।।
धरती मांँ है आंँचल जैसा मेरा भारत देश सुनो।।
गौरव की रक्षा में जौहर चिता धधकती रही यहांँ।
कई महीने नालन्दा की आग सुलगती रही यहांँ।
लूट लूट कर सोमनाथ की दौलत गई विदेश सुनो।।
धरती मांँ है आंँचल जैसा मेरा भारत देश सुनो।।
वीर मराठों के पौरुष का एक जमाना देखा है।
इसने राजपुताने में केसरिया बाना देखा है।
भगत सिंह आजाद सरीखे सहे देशहित क्लेश सुनो।।
धरती मांँ है आंँचल जैसा मेरा भारत देश सुनो।।
आज हवाएंँ बदल गई हैं आज मिली आजादी है।
आज श्रीनगर कि खुल करके सांँस ले रही वादी है।
इसे सहेजो लग न जाए इसको फिर से ठेस सुनो।।
धरती मांँ है आंँचल जैसा मेरा भारत देश सुनो।।
शिवानन्द चौबे
शिक्षक 
श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज जौनपुर

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments