नया सबेरा नेटवर्क
ख्वाजा गरीब नवाज कान्फ्रेंस का किया गया आयोजन
जौनपुर। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) अजमेर शरीफ के उर्स के उपलक्ष्य में शुक्रवार को हजरत शेख मो. फाजिल शाह (र.अ.) दरगाह कमेटी के तत्वावधान में मदरसा फैजाने फाजिल के परिसर में ख्वाजा गरीब नवाज कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना शमसुद्दीन साहब पेश इमाम ने किया। कान्फ्रेंस का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया। इस मौके पर मौलाना शमसुद्दीन ने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) का 809वाँ उर्स राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित दरगाह में मनाया जायेगा लेकिन उर्स के सिलसिले में इस तरह का आयोजन इस्लामिक माह के शाबान की 6 तारीख से 9 तारीख तक मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि दरगाहों व खानकाहों से हमें इंसानियत की शिक्षा मिलती है। कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम में सभी धर्म व मजहबों को बुलाना, लोगों को हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के बताये रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित करना एक बड़ा कार्य है। दरगाह कमेटी के महामंत्री अरशद कुरैशी ने कहा कि ख्वाजा साहब ने जिस तरीके से समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने के लिए जद्दोजहद किया। मानवता का संदेश दिया। ऊँच-नीच के भेदभाव को खत्म किया। अमीर व गरीब के बीच की खाई को पाटने का काम किया इन्हीं वजहों से उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी बुलाया जाता है। इस अवसर पर इब्राहिम कुरैशी, आसिफ कुरैशी, उमर मंसूरी, रफीक मंसूरी, मो. इमरान, फकीर अब्दुल कुद्दूस, हलीम कुरैशी, मुंशी इदरीशी, श्याम सेठ, संजय जाडवानी, नवीन सिंह वसगोती, दीपक जावा, पवन मोदनवाल, सलमान मलिक, शमशेर कुरैशी, शकील मंसूरी, ताज मोहम्मद, हाजी नूर मोहम्मद, मो. हारून, मो. उजैर आदि उपस्थित रहे। अन्त में देश व प्रदेश में अमन व चैन के लिये मौलाना कादिरी साहब ने दुआ करायी। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन खाँ ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments