निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य उद्घाटन प्रशिक्षण सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य उद्घाटन प्रशिक्षण सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जो सबका कल्याण करें, वह पुरोहित हैः अखिलेश चंद्र पाठक
करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री शिव मूर्ति यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनवलकला केंद्र पर निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गुरूवार को हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पंडित देव नारायण मिश्र पूर्व डाक अधीक्षक मेरठ, विशिष्ट अतिथि डा. उमाकांत श्रीवास्तव प्रधानाचार्य इंटर कालेज सरायख्वाजा, अध्यक्ष शिव मूर्ति यादव प्रबंधक श्री शिव मूर्ति यादव उच्चतर महाविद्यालय मनवल रहे। डा. उमाकांत श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सबको लाभ होगा। विज्ञान के क्षेत्र में अध्यात्म के क्षेत्र में जो विरासत थी उसका लाभ बाहर के लोग ले रहे हैं। हम कैसे उपासना करें उत्तर प्रदेश संस्थान ने यह जो प्रशिक्षण चलाया है इसमें यह सभी बातें बताई जाएगी। पौरोहित्य प्रशिक्षक अखिलेश चंद्र पाठक ने कहा कि वेदों खिलो धर्म मूलम् जिससे प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान हो, राष्ट्र का कल्याण हो, संस्कृत की सुरक्षा हो उसका सारा विधान शास्त्रों में निहित है। संस्कार ही प्रत्येक अभ्युदय का मूल है। 16 संस्कार सनातन धर्म में जो शास्त्रों के माध्यम से सम्पन्न होते हैं वह कार्य अपने वेद कर्मकांड और ज्योतिष के माध्यम से पुरोहित ही करता है। प्रत्येक प्रकार का हित जिसके अंतःकरण में है वही पुरोहित है। जो सबका हित सोचे, कल्याण करें वह पुरोहित है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा ऐसे प्रशिक्षण से सती सीमा और संस्कृति की सुरक्षा होगी राष्ट्र का जागरण होगा। यह प्रशिक्षण सबके लिए है। इस अवसर पर डा. विजय बहादुर यादव, डा. जोगेंद्र प्रसाद, पंडित बृजमोहन तिवारी, श्रीकांत पांडे, अनिल पाठक, रामसूरत यादव, अवनीश यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे। आभार प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव ने व्यक्त किया।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments