शिक्षा के जरिये हर मुकाम को किया जा सकता है हाशिल:डॉ.अब्दुल कादिर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
छात्राएं परिश्रम करें सफलता कदम चूमेगी
नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कालेज द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
जौनपुर। नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज  द्वारा उत्तर पट्टी प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर बतौर अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हर एक मुकाम हाशिल किए जा सकते हैं। छात्राओं को शिक्षा हाशिल कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत को साबित करने चहिये।
शिक्षा के जरिये हर मुकाम को किया जा सकता है हाशिल:डॉ.अब्दुल कादिर | #NayaSaberaNetwork



उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस व पीसीएस बनने के लिए शुरू से ही जज्बा रखने की बात कही। कहा सभी सामाजिक धार्मिक  बुराइयों को शिक्षा के ही माध्यम से मिटाया जा सकता है। शिक्षा इंसान की तरक्की का सबसे सशक्त माध्यम है। इसके प्रति हमेशा संजीदगी बरतनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि डॉ.बीडी शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के प्रति चेतना जगाने का मकसद होता है।शिक्षण संस्थाओं को संस्काररूपी शिक्षा देनी चहिए।जीन्स शिक्षा संस्थाओं के विपरीत है।जिस संस्थाओं से संकर न मिले ऐसी संस्थाएं बंद कर दी जानी चहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रवक्ता समर बहादुर यादव ने की।इस मौके पर डॉ.जुल्फेकार ख़ाँ, डॉ.मनोज सिंह,डॉ.सुशील,डॉ.जय सिंह,डॉ.चन्द्रभान यादव,डॉ.अमरेश यादव,साबिर खान,संजय शुक्ला,एहतेशामुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।संचालन डॉ.सिकंदर यादव ने किया।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments