सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता कथा का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज। क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता कथा का शनिवार देर शाम को समापन हुआ। उमर्दा कन्नौज से आये कथाव्यास सुशील अवधी महाराज ने कहा कि हृदय में भगवान का निवास होता है, इसलिए हृदय को कामनाओं और वासनाओं से सुरक्षित रखना चाहिए विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता कथा का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork



विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरि लीला श्रीरास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायक साधना शास्त्री ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। प्रवचन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्याम सुंदर गुप्ता, राजेश गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अनूप जायसवाल, आकाश साहू, सूरज साहू, रामजीत चौहान, दारा चौहान, राम बुझरात यादव, हरिराम यादव, डॉ राम सागर यादव, डॉ मंगला सोनी, अशोक विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments