सार संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। सोसायटी फार सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च ‘सार संस्थान’ के 20वें ‘‘प्रतिभा सम्मान समारोह’’  शनिवार  को  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, मलदहिया वाराणसी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्या, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज यह पुरस्कार आपके मेहनत के कारण आपको मिल रहा है  आगे भी निरंतर प्रयास  जारी रखें। विशिष्ट अतिथि श्री जितेन्द्र मोहन सिंह, अपर आयुक्त-प्रशासन वाराणसी मंड़ल रहे।अध्यक्षता प्रो. कल्पलता पाण्डेय कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने किया।

सार संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी | #NayaSaberaNetwork



इस अवसर पर प्रो. एच.पी. अधिकारी-विभागाध्यक्ष तुलनात्मक धर्म एवं दर्शन, सम्पूर्णांनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय) प्रो. राम कुमार सिंह सिनियर प्रो. कृषि विज्ञान संस्थान , प्रोफेसर प्रभुनाथ द्विवेदी,साहित्यकार प्रोफेसर राम सुधार सिंह,सी एम ओ वाराणसी डॉ बी बी सिंह,डॉ अनिल सिंह,श्री राकेश टंडन,डॉ दिव्या सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में काशी गौरव का सम्मान जन स्वास्थ्य एवं समाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डा. अवधेश कुमार कौशिक, चेयरमैन-पॉपुलर गु्रप आफ हॉस्पिटल्स वाराणसी,  शिक्षा सुधार एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्रीमती निशा यादव प्राचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, मलदहिया वाराणसी, तथा चिकित्सा सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डा. रश्मि सिंह चिकित्साधिकारी  एम.डी. डी.जी.यू. -विशेषज्ञ-स्त्री एवं प्रसूत रोग को दिया गया एवम 35 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ तरुण कुमार द्विवेदी ने किया।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments