नया सबेरा नेटवर्क
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के बेलापार गाँव में पहल सेवा संस्थान डिजिटल पुस्तकालय पर बुधवार को पहुँचे डॉ. अरविन्द मिश्र ने सहायता राशि के साथ दर्जनों किताबें सौंपी। संस्थान में पहले से मौजूद लगभग डेढ़ हजार पुस्तकें पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग, एसएससी, पुलिस, टीईटी, सुपर टेट, एमबीबीएस, साहित्यिक, धार्मिक पुस्तकों के अलावा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की किताबों का अध्ययन हेतु किताबें निःशुल्क मुहैया कराई गई है। मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त चुरावनपुर गाँव निवासी डॉ. अरविन्द मिश्र पहल सेवा संस्थान से बेहद प्रभावित रहें। संस्थान अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने डॉ. मिश्र को बताया कि लोगों की मदद से कोचिंग की किताबें भी संग्रहित की जा रही है।उन्होंने बताया कि शिक्षक उदयभान यादव, दीपक यादव, रमाशंकर, पंकज यादव, प्रशिक्षक दिनेश यादव एवं लाइब्रेरी संचालक व सदस्य प्रमोद यादव, सतीश यादव समयानुसार संस्थान पर निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि गरीब बच्चे जो प्रयागराज, दिल्ली, कोटा आदि किन्ही कारण बस नही जा सकते उनके लिए लक्ष्य को हासिल करना सुलभ होगा। डॉ. मिश्र भविष्य में भी मदद का आश्वासन दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments