नया सबेरा नेटवर्क, जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा लायन दिलीप सिंह की अध्यक्षता में सनातन धर्म की परम्परानुसार सूर्य का उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति स्नान दान का पावन पर्व चाचकपुर, सिपाह में स्थित मलिन मुसहर बस्ती के लोंगो के साथ मनाया गया। सेवा के क्षेत्र में संस्था के उत्तरदायित्वों के पूर्ण निर्वहन की कड़ी में प्रातः काल जरूरतमंद असहाय 100 गरीब परिवारों को लाई, तिल गुड़ का वितरण किया गया। पतंग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गये। इस प्रकार त्योहार मनाने पर बुजुर्गों ने खुशी जाहिर की व आशीर्वाद दिया।
संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने कहा संस्था अपने मूल उद्देश्यों के तहत जरूरतमंद लोगों को समय समय पर सहायता प्रदान कर रही है। संस्था सचिव लायन विष्णु सहाय ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, सुनील जायसवाल, प्रदीप सिंह, अजीत सोनकर, हसन अब्बास, मनीष चौरासिया, जगन्नाथ मोदनवाल, मनीष देव, कौशल त्रिपाठी, डॉ सतीश मौर्य, अतुल सिंह, नीतीश सिंह, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments