नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:अगर कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय की अपेक्षा लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दे तो उसकी तारीफ होनी तय है। दक्षिण मुंबई के बालकेश्वर स्थित मानवाज मार्वेल में प्रवेश द्वार पर लिखा हुआ 'मास्क इज बेटर देन वेंटिलेटर'यहां आने वाले लोगों का ध्यान अनायास अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। कलाकृतियों की इस दुकान के मालिक इब्राहिम जेठा के अनुसार व्यवसाय की अपेक्षा लोगों की जान बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण है। लॉकडॉउन के दौरान इब्राहिम जेठा जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां बांटते रहें। इब्राहिम जेठा के अनुसार कला सिर्फ एक वस्तु नहीं हैअपितु यह जीने का एक तरीका है।
from NayaSabera.com
0 Comments