नया सबेरा नेटवर्क
हैदराबाद। मशहूर टॉलीवुड अभिनेता नरसिंग यादव (Narsing Yadav) ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। 52 साल के नरसिंग यादव ने लगभग 300 फिल्मों में अभिनय किया और अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीता। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह किडनी (Kidney) की बीमारी से परेशान चल रहे थे। उनका डायलसिस किया जा रहा था। फिर भी सेहत मे सुधार नहीं होने के कारण गुरुवार को उनका निधन हो गया।
अभिनेता नरसिंग यादव सोमाजीगुडा के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती थे, पिछले कुछ दिनों से यहीं उनका इलाज चल रहा था। नरसिंग बीते साल 9 अप्रैल को कोमा में चले गए थे। तब से वह कोमा में ही थे।
नरसिंग यादव का पूरा नाम मैला नरसिम्हा यादव था। उनका जन्म 26 जनवरी 1968 को हुआ था। उन्होंने विजय निर्मला के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेमा-हेमिलू' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अपने काम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया।
नरसिंग ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'क्षणक्षणम' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मायालोडु, अल्लरि प्रेमिकुडू, मुठामेस्त्री, मास्टर, इडियेट, पोकिरी, घायम, यमादोंगा जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। नरसिंग ने कॉमेडी और खलनायक के रोल में खास छाप छोड़ी। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया है।
नरसिंग ने तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वह अपने पीछे पत्नी चित्रा और बेटे रित्विक यादव को छोड़ गए हैं। वह गुर्दे की बीमारी से परेशान चल रहे थे। उनका डायलसिस किया जा रहा था।
from NayaSabera.com
0 Comments