नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को 5 यूपी (स्वतंत्र) कम्पनी एनसीसी, जौनपुर के कैडेटो ने ग्राम चांदपुर में श्रमदान एवं जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं आस-पास के स्थानीय लोगों को स्वच्छता के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र सरकार के द्वारा गठित स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शामिल किया गया है। 5 यूपी (स्वतंत्र) कम्पनी एनसीसी, जौनपुर के कैडेटों ने श्रमदान कर जौनपुर के चाँदपुर ग्राम में तालाब एवं आस—पास के स्थानीय क्षेत्रों की साफ-सफाई की।
रैली का शुभारम्भ समादेश अधिकारी ले. कर्नल आरएस मोनी की अगुआई में कराया गया। इस मौके पर कैप्टन ओपी सिंह, हवलदार बालकनाथ, नायक अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments