नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जहां तक जाती नजर, वहां तक लोग तेरे खिलाफ हैं, ऐ जुल्मी हाकिम तू किस-किस को नजरबंद करेगा। उक्त बातें समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने प्रेस को जारी बयान मंे कही। उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को वह समाजवादी कुटिया से निकल रहे थे कि तभी तानाशाही सरकार की पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोक लिया गया। इतना ही नहीं, कहीं जाने भी नहीं दिया गया। श्री यादव ने कहा कि किसानों से अन्याय एवं किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सपा की किसान यात्रा से डरी सरकार इसे रोकने के लिए समाजवादियों का दमन कर रही है। किसानों के समर्थन में विधानसभा जफराबाद में पदयात्रा के कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिये मुझे समाजवादी कुटिया पर ही पुलिस बल का प्रयोग करके रोक दिया गया।
from NayaSabera.com



0 Comments