नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से जासोपुर गांव के मलीन बस्ती में स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड एवं विटामिंस की गोलियां वितरित की गई। मिशन शक्ति की टीम का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया तथा स्वागत डॉ. वनिता सिंह ने किया। छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी झांसी मिश्रा तथा पूजा सक्सेना ने दिया। इस अवसर पर मिशन शक्ति के तहत विश्वविद्यालय में छात्राओं को परामर्श दे रही पूरी टीम को सहयोग ग्राम प्रधान राम बुझारत ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ. प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments