कोरोना वैक्सीन को लेकर CHC में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

कोरोना वैक्सीन को लेकर CHC में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकंदर भारती
रामनगर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉ. आलोक सिंह अधीक्षक रामनगर द्वारा बैठक की गयी। बैठक में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमें टीम के द्वारा वैक्सीनेशन किया जाना है जिसमें एक दिन में एक टीम को कम से कम 100 टीकाकरण करना है जिसके सुपर विजन के लिए अलग सुपरवाइजर होगे जो आप लोगो का सुपरवीजन करेंगे इसकी रिपोर्ट डेली सा स्वा केंद्र रामनगर में देना होगा। बैठक में नेवढ़िया, इटाये, जमालापुर के डा. एवं फार्मासिस्ट भी बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर डॉ.  राम चन्द्र पटेल, एच ई ओ डॉ. राजेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. संजय WHO मॉनिटर दुर्गेश तमाम क्षेत्रों की ए एन एम उपस्थित रहीं।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments