अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजपुर नम्बर 1 गांव निवासी वृद्ध तिलकधारी पटेल अपना खेत पाने के लिए महीनों से जिला तहसील व थानों का चक्कर लगा रहा लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। वह बुधवार को मड़ियाहूं थाने पर पहुंचकर पड़ोसी पर जबरन खेत जोत कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कोतवाल से शिकायत की है, जबकि एसडीएम मड़ियाहूं व मुख्य राजस्व अधिकारी का आदेश भी है बावजूद इसके विपक्षी खेत पर कब्जा किया है।
वृद्ध तिलकधारी ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की कि पड़ोसी सभाजीत पटेल मुझे मेरे खेत नहीं जोतने देता है, वह मेरे खेत को जबरिया जोत कर कब्जा कर रखा है। जब मैं खेत मे जाता हूं तो वह 112 नम्बर पुलिस बुलाकर रोक देता है और पुलिस से प्रताड़ित करवाता है। जिसकी शिकायत करने मैं मड़ियाहूं कोतवाली में आया हूँ। आये दिन परेशान करने से आजिज आ गया हूँ। कई बार एसडीएम सीआरओ द्वारा खेत न जोतने का आदेश भी किया गया है लेकिन वह नहीं मान रहा है। वृद्ध पड़ोसी के जबर्दस्ती से परेशान हो चुका है लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। वृद्ध अपना खेत पाने के लिए जिला से लेकर तहसील व थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments