- वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय बाजार के स्टेशन रोड पर स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी परिसर में वरिष्ठ पत्रकार व प्रवक्ता मेजर अमर बहादुर सिंह की 12 मई पुण्यतिथि उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। जिसमें दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। वहाँ एक पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजगंज के ब्लाक प्रमुख पति व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि इनकी सहृदयता व कार्यकुशलता का पूरा क्षेत्र कायल रहा है।
वे हमेशा से समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में लगे रहे।

कार्यक्रम को प्राचार्य बद्रीनाथ शास्त्री, पूर्व उप प्रमुख ओंकार नाथ मिश्र, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आयोजक विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाचार्य अंतिमा सिंह ने किया। वहां पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments