शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकसुइथा गांव में मंगलवार की रात पशुशाला में बंधी भैंस पिकअप सवार चोर छोड़ ले गये। पशुस्वामी को इसकी भनक कुछ देर बाद लग सकी। ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा भी किया लेकिन कुहरे के चलते वे भागने में सफल रहे।
गांव निवासी हीरा सिंह अपनी भैंस शाम को खिलापिलाकर पशुशाला में बांध दिए थे। रात में चोर उसे खूटे से छोड़ ले गये। भनक लगते ही पशुपालक उसे भीतर जाकर देखे तो भैंस गायब थी। तभी पिकअप वाहन के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। शक होने पर बाइकों से कई लोगों ने पीछा किया लेकिन चोरों को पकड़ नहीं सके। पीड़ित ने बगल गांव के दो लोगों के खिलाफ पशुचोरी का नामजद तहरीर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments