नया सबेरा नेटवर्क
प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम व्यापारियों ने दी बधाई
जौनपुर। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में नगर के सुतहट्टी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से संगठन के जिला मंत्री रामकुमार साहू को जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने महामंत्री पद का दायित्व सौंपा। साथ ही कहा कि श्री साहू जिले के संगठन को गतिशील बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी क्रम में प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने श्री साहू को बधाई देते हुये सत्र 2021 से 2024 तक के लिये संगठन के तहसीलों, नगरों व कस्बांे में गठन की रूप-रेखा बतायी। जिला संरक्षक राजदेव यादव एवं उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने सदस्यता अभियान को भी वृहद पैमाने पर चलाने पर जोर दिया। संचालन करते हुये प्रदेश युवा संगठन मंत्री एवं युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने जनपद के सभी पदाधिकारियों से 20 दिसम्बर को मिर्जापुर में आयोजित प्रान्तीय बैठक में चलने का आह्वान किया। साथ ही अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया, महामंत्री योगेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र कपूर ने श्री साहू को बधाई देते हुये जनपद के ग्रामीण बाजारों में संगठन बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर चेतन टण्डन, राकेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, मंगला साहू, महेश साहू, ज्ञानेन्द्र कुमार, अरूण कपूर सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन संतोष अग्रहरि ने किया। अन्त में योगेश साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com


0 Comments