नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 36590 पदों के सापेक्ष सहायक अध्यापक के रूप में गुरुवार को हुई काउंसलिंग में 32 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 595 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपनी काउंसलिंग पूर्ण करवाई। दरअसल प्रदेश स्तर पर 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत द्वितीय चरण में शुरू हुई काउंसलिंग के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में दो दिन काउंसलिंग हुईं। इस प्रक्रिया में शिक्षकों के 627 सहायक अध्यापक के पद शुरू हुई काउंसलिंग की चयन प्रक्रिया में 403 पुरुष अभ्यर्थी और 224 महिला अभ्यर्थी शामिल थे।
दो दिन की काउंसिलिंग में गुरुवार को 595 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसलिंग पूर्ण कराई जबकि 32 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शहर के रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज में कोरोना कोविड से बचाव के तहत विशेष व्यवस्था की गई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में यहां आठ टेबल बनाए गए थे।
बीएसए प्रवीण कुमार त्रिपाठी के साथ सहयोग में शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, नगर शिक्षा अधिकारी संजय यादव, जय कुमार यादव, सत्य प्रकाश के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक विजय शर्मा, बसंत कुमार शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बीएसए प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार को देर शाम को बेहद ही पारदर्शी तरीके से पूर्ण हुई है। पहले दिन महिला वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जबकि गुरुवार को अंतिम दिन पुरुष वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, पहले दिन 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बीएसए प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि काउंसलिंग पूर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सात दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए स्थान का चयन शीघ्र ही पूर्ण कर के सभी शिक्षकों को जानकारी दी जाएगी।
from NayaSabera.com
0 Comments