नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति पर विभाग का डंडा चलने के बाद जनपद में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला विकासखंड शाहगंज में भी संज्ञान में आया है। फूला देवी प्राथमिक विद्यालय हडहीं, विकासखंड शाहगंज में शिक्षामित्र के पद पर 2008 से कार्यरत हैं। ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से इन्होंने 2008 में फर्जी अंक पत्र के सहारे विभाग में नियुक्ति पाई थी। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय ने अपनी जांच पूरी करते हुए जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को सौंपा। जांच के आधार पर जिलाधिकारी जौनपुर ने 27 नवम्बर 2020 को शिक्षामित्र फूला देवी की नियुक्ति समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को आदेशित करने के साथ ही उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। सनद रहे कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों के रैकेट का खुलासा किया था, फिर भी कुछ ऐसे फर्जी शिक्षक शिक्षामित्र अभी भी चोरी छुपे विभाग में अपनी घुसपैठ बनाए हुये हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments