नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 73वां वार्षिक निरंकारी संत समागम पिछले 72 वर्षों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थितियों को देखते हुए वर्चुअल रूप में आयोजित किया जायेगा जिसका शुभारंभ 5 दिसम्बर को होने जा रहा है। देश एवं विदेश की विधिता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्चुअल संत समागम में देखने को मिलेगी। समागम में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज दूरी मास्क है जरूरी) के नियमों को पूर्ण रूप से पालन होगा।
उदय नारायण जायसवाल मीडिया सहायक सन्त निरंकारी मण्डल जौनपुर ने बताया कि समागम का प्रारंभ 5 दिसम्बर को सायः 4.30 बजे होगा जिसमें सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ‘मानवता के नाम संदेश’ प्रेषित करेंगे। रात्रि 8.30 से 9 बजे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा आशीर्वाद प्रदान करेंगी। समागम का प्रसारण तीनों दिन मिशन की वेबसाइट पर 4ः30 से रात्रि 9 बजे तक तथा संस्कार टी.वी. चैनल पर भी 5ः30 से रात्रि 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। समागम के दूसरे दिन यानी 6 दिसम्बर को दोपहर 1 से 3 बजे तक सेवादल रैली एक मुख्य आकर्षण के रूप में मिशन की वेबसाइट पर आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त संस्कार टीवी चैनल पर दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रसारित की जायेगी।
इसी दिन सायं 4.30 बजे से सत्संग कार्यक्रम आयोजित होगा और रात्रि 8.30 से 9 बजे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा समस्त संतों को आशीर्वाद प्रदान करेंगी। तीसरे दिन यानी 7 दिसम्बर को सायः 4.30 से रात्रि 8.30 बजे तक सत्संग कार्यक्रम होगा जिसका मुख्य आकर्षण एक ‘बहुभाषी कवि सम्मेलन’ होगा जिसमें मुख्य शीर्षक ‘स्थिर से नाता जोड़ के मन का, जीवन को हम सहज बनाएं’ है। समागम का समापन रात्रि 8.30 से 9 बजे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य प्रवचनों द्वारा होगा।
from NayaSabera.com
0 Comments