नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। असहायों व गरीबों का सेवा करना बहुत ही नेक व पुण्य का कार्य होता है जिसको करने से मन को संतुष्टि मिलती है। उक्त बातें अपर जिलाधिकारी राजस्व व वित्त राम प्रकाश ने कही। वे रविवार को सूरज घाट स्थित मंदिर प्रांगण में मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लाटेंशन्स संस्थान द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों से संस्थान द्वारा 101 गरीबों को कम्बल वितरित किया गया जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भजपा नेता संतोष त्रिपाठी, कमलेश मिश्र, विजय मोदनवाल, धु्रव कुशवाहा, शैलेन्द्र निषाद, अंजनी मिश्र, कृष्णा राय, जनार्दन सिंह, आरती सिंह, संदीप पाठक, सुरेश जायसवाल, खुशी सिंह आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments