सीओ ने मुंगरा थाने का किया निरीक्षण, शस्त्र का कराया अभ्यास | #NayaSaberaNetwork

सीओ ने मुंगरा थाने का किया निरीक्षण, शस्त्र का कराया अभ्यास | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने स्थानीय थाने का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। निरीक्षण के पश्चात क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याएं सुनते हुये निराकरण का आश्वासन दिये। इसके बाद थाने में आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री की जांच करते हुए उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। साथ ही थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुये थाने में रखे अभिलेखों की जांच किये। अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देे हुये उन्होंने साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने के मालखाना में रखे शस्त्रों के रख-रखाव, बैरिक, मेश, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों से शस्त्रों की जानकारी लेते हुए शस्त्रों की हैंडलिंग करवाकर, आंसू गैस, प्लास्टिक प्लेट का डेमो भी कराये। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों से सभी रजिस्टर में अंकित अपराधों पर होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज पांडेय, उपनिरीक्षक नंद किशोर शुक्ला, मुख्य आरक्षी गुलाब सिंह यादव, आरक्षी मनीष चौधरी, शुभम शुक्ला, समर यादव, रमेश यादव, मुख्य आरक्षी इंद्रदेव सिंह, मुन्शी शहजाद, महिला आरक्षी दीपिका श्रीवास्तव समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments