- परीक्षा नियंत्रक ने कहा — शासन का जो आदेश होगा उसके मंशा के अनुरूप किया जाएगा काम
- विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दी गयी कोई सूचना
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षा कराने के फैसले को कुलपति ने प्रबंधक महासंघ की मांग पर स्थगित कर दिया। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि शासन का जो आदेश होगा उसके मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा।
अमर उजाला जौनपुर में प्रकाशित खबर के मुताबिक पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासभा के अनुरोध के बाद कुलपति ने यह फैसला लिया है। अब शासन से निर्देश आने के बाद ही इस पर नया निर्णय हो पाएगा। प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश तिवारी और आनंद शंकर ने कुलपति से मिलकर 23 नवंबर से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की परीक्षाओं का विरोध किया। कुलपति से मिलकर परीक्षा कराने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। पदाधिकारियों से वार्ता के बाद कुलपति ने परीक्षा स्थगित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने कहा कि महासंघ की मांग पर परीक्षा स्थगित कर दी गई है। शासन का जो आदेश होगा उसके मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा। बता दें कि समाज कल्याण विभाग के पत्र पर विवि परीक्षा समिति ने यूजी और पीजी के हर विषय के एक-एक पेपर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा स्थगित होने पर संघ के संरक्षक राजबहादुर सिंह, संजीव सिंह, सूर्यभान यादव, कमलेश यादव ने खुशी जाहिर की।
वहीं छात्रों को इसकी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं दी गयी है।
from NayaSabera.com
0 Comments