> धर्मापुर के सरेमू गांव में मॉडल तालाब को देख प्रधान की सीडीओ ने की प्रशंसा
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। जिला मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने धर्मापुर ब्लाक के सरेमू गांव में निर्माणाधीन पार्क के ठप पड़े काम को तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने इस दौरान गांव के मॉडल तालाब का निरीक्षण कर खुशी का इजहार किया। बेहतर कार्य के लिए गांव की प्रधान ममता मौर्या की प्रशंसा भी की।
इस मौके पर प्रभारी बीडीओ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, एडीओ आईएसबी रामश्री, सेक्रेटरी रजनीश पांडेय, फूलचंद कन्नौजिया, प्रधानपति ज्ञानचन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments