- टीडी कालेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र के साथ खजड़ी सम्राट ने किया भव्य उद्घाटन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंग्रेजी भाषा तथा साहित्य की सभी परीक्षा की तैयारियों के लिए तमाम समस्या से जूझ रहे छात्रों के हल के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे कुँवर शेखर गुप्ता ने शुक्रवार को सत्यम टॉवर टी डी कालेज रोड पर रेनेसेन्स ऐन इंस्टिट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर (RIELL) संस्था की एक नए रूप में भव्य शुरुआत की है। अब जौनपुर के छात्रों को अंग्रेजी भाषा तथा साहित्य में किसी परीक्षा की तैयारी के लिए परेशान होने तथा बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है अब उन्हें जौनपुर में ही अच्छे अध्यापकों का मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
कुँवर शेखर गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना चुकी आरआईईएलएल संस्था उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऑनलाइन लेक्चर सीरीज एवं एक्सपर्ट टॉक के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देता आ रहा है।
शुक्रवार को जौनपुर में इसका भव्य शुरुवात शेखर के पिता खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश "मुन्ना" तथा तिलकधारी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के हाथों किया गया।
शेखर ने इसकी शुरुवात में अपने पिता को श्रेय देते हुए कहा कि बचपन से पिता जी ने अंग्रेजी की अहमियत को उन्हें समझाया और प्रेरित किया जिससे कि आज जौनपुर के लिए उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया है।
इस अवसर पर अवनीश, रविकांत जायसवाल, पवन प्रजापति, रौनक गुप्ता, अंकित जायसवाल, शिवम तिवारी, शुभम, शशांक तथा अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments