नया सबेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। चुनावी हलचल के बीच मिर्जापुर जनपद में शिक्षकों के आह्वान पर पहुँचे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने विभिन्न विद्यालयों सरदार बल्लभ भाई पटेल इन्टर कालेज हाँसी चुनार, आदर्श इन्टर कालेज विसुन्दरपुर, मिश्री लाल इन्टर मवैया, माँ विन्ध्यवासिनी इन्टर कालेज हनुमाननगर, बीबी इण्टर कालेज चेतगंज, चन्द्रकला बालिका इन्टर कालेज मवैया, श्री कृष्ण शारदा इन्टर कालेज मवैया, कांशीराम राजकीय इन्टर कालेज मवैया व राजकीय इन्टर कालेज मिर्जापुर का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि साथियों वह समय आ गया है, जब आप निर्णय करने की स्थिति में हैं सदन से लेकर संगठन तक नेतृत्व रिटायर माननीयो से करवाना चाहते हैं, जिनके दशकों तक सदन में रहते हुए हमारी सारी बड़ी उपलब्धियां जैसे- पांचवे वेतनमान का एरियर, पुरानी पेंशन व्यवस्था, मा0शिक्षा परिषद से हमारा प्रतिनिधित्व, सामूहिक जीवन बीमा, परिवार नियोजन भत्ता, चयनबोर्ड अधिनियम की धारा 18 सहित हमारे 03-03 डीए छीन लिए गए और वे भूतपूर्व माननीय सड़क से लेकर सदन तक अभूतपूर्व संघर्ष करते रह गए या फिर किसी ऐसे कार्य रत शिक्षक साथी को नेतृत्व सौंपना चाहते हैं जिसका सुख-दुख, हानि-लाभ सीधे-सीधे आप से जुड़ा हुआ है और जो आपके लिए निर्णायक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा। सोच समझ फैसला लेने की जरूरत है क्योंकि दिखावे का संघर्ष करने वाले ऐसे लोग भी विद्यमान है जो अपने नफे के लिए किसी भी समय संघर्ष बीच में ही छोड़ देते हैं और वोट मांगने के लिए निकल पड़ते हैं। साथियों अब माध्यमिक शिक्षकों को खोने के लिए कुछ भी शेष नहीं है सिवाय वेतन की ग्रान्ट के और यदि ऐसे रिटायर माननीय जो सरकार और सत्ताधारी पार्टी के सहयोग से चुनकर सदन में पहुंचे तो कदाचित उनके संघर्ष की अगली उपलब्धि यही होगी कि हमको वेतन के भी लाले पड़ जाएंगे और माननीय हमें भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाएगे इसलिए अपना वेतन बचाइए, पूर्व हो चुके लोगों को भूतपूर्व बनाइये और किसी कार्यरत शिक्षक साथी को सदन में पहुंचाईए। इसके साथ ही रमेश सिंह 11 नवम्बर को अपने नामांकन में शामिल होने के लिए मिर्जापुर के शिक्षक साथियों को वाराणसी आने का निमंत्रण भी दिया। शिक्षक साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन भी दिया। जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्षगण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments