- DM Jaunpur ने किया मनरेगा पार्क तथा तालाब का निरीक्षण
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड सिरकोनी के हौज में बने तालाब तथा प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अच्छा कार्य कराए जाने पर खंड विकास अधिकारी सिरकोनी राम निहोर सरोज की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करा लें। DM Jaunpur ने कहा कि तालाब के चारों तरफ पाथवे बनाएं तथा उस पर इंटरलॉकिंग तथा बैठने के लिए बेंच लगवाये। डीएम ने कहा कि पार्क में चारों तरफ गेंदे के फूल लगाएं। प्राथमिक विद्यालय हौज के मनरेगा पार्क में बैडमिंटन कोट, योगास्थल, बेवी पार्क बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि गांव वालों की टीम बनाकर यहां खेल प्रतियोगिता कराएं। DM Jaunpur ने तालाब के पास बने मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश विकासखंड अधिकारी को दिया तथा कहा कि पास के मैदान पर बच्चों के खेलने के लिए व्यवस्था की जाए। DM Jaunpur ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों की मांग पर क्रीड़ा अधिकारी को बच्चों के लिए क्रिकेट बैट, स्टम्पस, वॉलीबॉल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। DM Jaunpur ने बच्चों के साथ एक ओवर क्रिकेट भी खेला।
from NayaSabera.com
0 Comments